मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 17, 2024 8:00 पूर्वाह्न

printer

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुर कुमार दिसानायक के सम्‍मान में रात्रिभोज का किया आयोजन

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कल रात राष्‍ट्रपति भवन में श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुर कुमार दिसानायक के सम्‍मान में रात्रिभोज का आयोजन किया। राष्‍ट्रपति भवन में श्री दिसानायक और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्‍वागत करते हुए राष्‍ट्रपति ने उन्‍हें श्रीलंका में हाल ही में हुए चुनावों में जीत पर बधाई दी।

 

राष्‍ट्रपति मुर्मु ने कहा कि श्रीलंका भारत की पड़ोसी प्रथम और सागर विजन का महत्‍वपूर्ण अंग है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत, एक करीबी और विश्‍वसनीय भागीदार के रूप में श्रीलंका के सतत आर्थिक विकास के लिए उनकी सरकार के प्रयासों का समर्थन जारी रखेगा।

 

राष्‍ट्रपति मुर्मु ने यह भी कहा कि भारत, श्रीलंका की प्राथमिकताओं और आवश्‍यकताओं के अनुरूप उसे व्‍यापक विकास सहायता उपलब्‍ध कराता है। राष्‍ट्रपति ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि भारत का निवेश आधारित विकास श्रीलंका में आर्थिक सुधार और स्थिरता लाने में मदद करेगा।

 

उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के नागरिकों के बीच ऐतिहासिक संबंध द्विपक्षीय सहयोग का मूलभूत और महत्‍वपूर्ण आधार है। दोनों नेताओं ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि इस यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों में प्रगाढता आएगी और शांति तथा समृद्धि को गति मिलेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला