राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वर्ष 2001 में आज के ही दिन संसद को आतंकी हमले से बचाने में अपना जीवन बलिदान करने वाले बहादुर कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। राष्ट्रपति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में संसद के सुरक्षा कर्मियों के अदम्य साहस और नि:स्वार्थ सेवा का स्मरण किया।
उन्होंने कहा की उनकी सेवा देशवासियों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी। राष्ट्र इन बहादुर कर्मियों और उनके परिवार का हमेशा कृतज्ञ रहेगा। राष्ट्रपति ने आतंकवाद से मुकाबला करने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि देश आतंकी ताकतों के खिलाफ एकजुट है।