दिसम्बर 11, 2024 8:08 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्‍ट्रीय पंचायत पुरस्‍कार 2024 प्रदान किए

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में 45 लोगों को विभिन्‍न श्रेणियों में मूल स्‍तर पर समुदायिक क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए राष्‍ट्रीय पंचायत पुरस्‍कार 2024 प्रदान किए। ओडिशा और त्रिपुरा को सबसे अधिक सात-सात पुरस्‍कार प्राप्‍त हुए हैं। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति मुर्मु ने सभी पुरस्‍कृत व्‍यक्तियों को उनके सराहनीय प्रयास के लिए बधाई दी और कहा कि ये पुरस्‍कार उन्‍हें पंचायत के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और प्रयासों के लिए दिया गया है। यह उन्‍हें भविष्‍य में भी अच्‍छे कार्य के लिए प्रेरित करता रहेगा। राष्‍ट्रपति ने कहा कि लगभग 64 प्रतिशत नागरिक ग्रामीण निवासी हैं इसलिए भारत को एक मजबूत और विकसित राष्‍ट्र बनाने के लिए गांव और गांववासियों की भूमिका महत्‍वपूर्ण  है।

    गरीबी उन्‍मूलन, स्‍वास्‍थ्‍य, बाल कल्‍याण, जल संरक्षण, स्‍वच्‍छता, बुनियादी ढांचे, सामाजिक न्‍याय, शासकीय व्‍यवस्‍था और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में पंचायतों के प्रयासों और उनकी भूमिका को मान्‍यता और बढावा देने में राष्‍ट्रीय पंचायत पुरस्‍कार 2024 का बहुमूल्‍य योगदान होता है।

    42 प्रतिशत पुरस्‍कृत पंचायतों का प्रबंधन महिलाएं करती हैं।