राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर नई दिल्ली के पटेल चौक पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि सरदार पटेल एक महान देशभक्त और अग्रणी राष्ट्र निर्माता थे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सरदार पटेल का एक मजबूत और एकजुट भारत का सपना लोगों को सद्भाव, विशिष्टता और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है। राष्ट्रीय एकता दिवस पर उपराष्ट्रपति ने सभी से सरदार वल्लभभाई पटेल की एकता की विरासत को बनाए रखने का संकल्प लेने का आग्रह किया।