राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का कल पच्चीस अक्टूबर को दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर आगमन होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति कल सुबह ग्यारह बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद वे एम्स रायपुर के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। दोपहर बाद वे एनआईटी रायपुर के चौदहवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। शाम को राष्ट्रपति नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में आदिवासीजनों से मुलाकात करेंगी।
अगले दिन यानि छब्बीस अक्टूबर को राष्ट्रपति भिलाई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईआईटी के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसी दिन दोपहर बाद वे रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति चिकित्सा और आयुष विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी। इसके बाद राष्ट्रपति शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।
राष्ट्रपति के प्रवास को लेकर राज्यपाल रमेन डेका ने आज राजभवन में तैयारियों की समीक्षा की।
इस बीच, आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर प्रोफेसर राजीव प्रकाश ने आज भिलाई में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में बताया कि छब्बीस अक्टूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक, वहीं, करीब चार सौ विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी।