राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कल मॉरिटानिया के राष्ट्रपति मोहम्मद ऑल्द ग़जुआनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। राष्ट्रपति मुर्मु प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में भी शामिल हुईं। इस अवसर पर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए दोनों देशों के बीच चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
राष्ट्रपति आज से शनिवार तक मलावी की 3 दिवसीय यात्रा पर रहेंगी। वहां उनका मलावी के नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने और भारतीय प्रवासियों से मिलने का कार्यक्रम है।