राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आज रांची आ रही हैं। वे यहां नामकुम स्थित आईसीएआर के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि होंगी।
राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान के निदेशक अभिजीत कर ने बताया कि राष्ट्रपति संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ चर्चा में हिस्सा लेंगी।
इधर राष्ट्रपति के आगमन और उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किये गये हैं। सुरक्षा में छह आईपीएस, 10 पुलिस उपाधीक्षक, 25 इंस्पेक्टर, 20 सब इंस्पेक्टर समेत दो हजार जवानों को तैनात किया गया है।
वहीं राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर रांची शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। आज शाम 5 बजे से रात के साढ़े आठ बजे तक सभी बड़े, छोटे मालवाहक वाहनों, बसों, सवारी वाहनों का प्रवेश और परिचालन वर्जित रखा गया है।