मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2024 8:55 अपराह्न | President's visit to Madhya Pradesh

printer

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इंदौर में रेशम और कपास से बनी चंदेरी और माहेश्वरी साड़ियाँ देखीं

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज मध्‍य प्रदेश के इंदौर में मृगनयनी एम्पोरियम में हथकरघा बुनकरों द्वारा तैयार रेशम और कपास से बनी चंदेरी और माहेश्वरी साड़ियाँ देखीं। उन्होंने कारीगरों, बुनकरों और जनजातीय शिल्पकारों से बातचीत की तथा उनकी कला की सराहना की।

 

    राष्ट्रपति ने कलाकारों से कहा कि हमें अपनी पुरानी संस्कृति और परंपरा को संरक्षित करने की जरूरत है। इन कलाकारों को प्रोत्साहन और रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराए जाने चाहिए।

 

    कलाकारों ने राष्ट्रपति मुर्मु को स्वनिर्मित हस्तशिल्प भेंट किये। इस अवसर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और लघु उद्योग निगम के प्रबंध निदेशक तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी भी उपस्थित थे।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला