शिक्षक दिवस पर आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में आयोजित समारोह में 82 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। इनमें छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित खेदामारा के शासकीय स्कूल की शिक्षिका के. शारदा भी शामिल हैं। इस अवसर पर अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षकों और अभिभावकों को बच्चों को इस तरह पढ़ाना चाहिए कि वे हमेशा महिलाओं की गरिमा के अनुरूप व्यवहार करें। राष्ट्रपति ने शिक्षा को समावेशी बनाने के लिए शिक्षकों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में कौशल विकास पर विशेष बल दिया गया है, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा।
Site Admin | सितम्बर 5, 2024 9:09 अपराह्न
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में आयोजित समारोह में 82 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया