राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक समारोह में 82 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया।
उत्तराखण्ड से चमोली जिले के पोखरी विकासखण्ड के राजकीय माध्यामिक विद्यालय की शिक्षिका कुसुमलता गडिया को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, शिक्षा को सुगम और योगा को पाठयक्रम में शामिल करने जैसे नवाचारों के लिए दिया गया।