मई 11, 2025 9:32 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल स्विट्जरलैंड में चीन के साथ हुई अमरीका की व्यापार वार्ता का स्‍वागत किया

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल स्विट्जरलैंड में चीन के साथ हुई व्यापार वार्ता का स्‍वागत किया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने मैत्रीपूर्ण और रचनात्मक तरीके से समझौते पर बातचीत की। राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि बातचीत में कई बातों पर सहमति बनी।

   

 

इससे पहले, चीन के उप प्रधानमंत्री हे लाइफ़ेंग ने अमरीका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और अमरीकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर से मुलाकात की। अमरीका ने अधिकांश चीनी आयात पर न्यूनतम 145 प्रतिशत शुल्क लगाया है।

 

 

चीन ने जवाब में अधिकांश अमरीकी आयातों पर 125 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी। अमरीका, चीन के साथ दो खरब 95 अरब डॉलर का व्यापार घाटा कम करना चाहता है।