अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर बढ़ते वैश्विक दबाव के बीच कल व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदीमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की।
बैठक में राष्ट्रपति ट्रम्प ने यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइलों की आपूर्ति पर संकोच व्यक्त किया। ट्रम्प ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इन मिसाइलों की आवश्यकता अमरीकी सेना को भी है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन ने वृहस्पतिवार को राष्ट्रपति ट्रम्प से फोन पर बातचीत में चेतावनी दी थी कि टॉमहॉक मिसाइलों की तैनाती से युद्ध की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आएगा, लेकिन इससे अमरीका-रूस संबंधों को गंभीर नुकसान होगा।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने श्री ज़ेलेंस्की के साथ बातचीत के बाद दोनों पक्षों से संघर्ष रोकने का आह्वान किया। बैठक में श्री ट्रम्प के साथ विदेश मंत्री मार्को रुबियो, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ भी मौजूद थे। राष्ट्रपति ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद से राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की अमरीका की यह तीसरी यात्रा थी।
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने लंबी दूरी की मिसाइल सहायता के बदले अमरीका को ड्रोन आपूर्ति की पेशकश की। उन्होंने गाजा युद्धविराम समझौते पर राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई भी दी।