मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 1, 2024 8:54 अपराह्न

printer

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा सकारात्‍मक होनी चाहिएः जे. पी. नड्डा

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज लोकसभा में एक विशेष समुदाय के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी से माफी की मांग की। ट्वीट्स की एक श्रृंखला में श्री नड्डा ने श्री गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि पांच बार के सांसद ने संसदीय मानदंडों को नहीं सीखा है और न ही वे सभ्यता को समझते हैं।

 

श्री नड्डा ने आरोप लगाया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री गांधी ने किसानों और सशस्त्र बलों सहित कई मामलों में झूठ बोला। उन्‍होंने कहा कि न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य और अग्निवीर पर झूठे दावों के लिए केंद्रीय मंत्रियों द्वारा विधिवत तथ्य जांच की गई है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा सकारात्मक होनी चाहिए।