मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 21, 2024 9:00 अपराह्न

printer

राष्ट्रपति कल पूर्व उप-राष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडु को पद्म विभूषण प्रदान करेंगी

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल राष्‍ट्रपति भवन में पद्म पुरस्‍कार प्रदान करेंगी।श्रीमती मुर्मु पूर्व उप-राष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडु तथा  भरतनाट्यम नृत्‍यांगना डॉक्‍टर पद्मा सुब्रमण्‍यम को पद्म विभूषण प्रदान करेंगी। डॉक्‍टर बिन्‍देश्‍वर पाठक को मरणोपरांत पद्म विभूषण दिया जाएगा। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और गायिका ऊषा उथुप को पद्म भूषण से सम्‍मानित किया जाएगा। इनके अलावा समाज सेवी डॉक्‍टर सीताराम जिंदल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्‍टर तेजस मधुसूदन पटेल और उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्‍यपाल राम नाईक को भी पद्म भूषण से नवाजा जाएगा।

देश में पद्म पुरस्‍कार सर्वोच्‍च नागरिक पुरस्‍कार हैं जो तीन श्रेणियों पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री में प्रदान किये जाते हैं। इन पुरस्‍कारों की घोषणा प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस पर की जाती है।