अक्टूबर 6, 2025 9:23 अपराह्न

printer

राष्ट्रपति एंड्री राजोइलिना के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी आज लगातार तीसरे हफ़्ते मेडागास्कर की सड़कों पर उतर आए

राष्ट्रपति एंड्री राजोइलिना के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी आज लगातार तीसरे हफ़्ते मेडागास्कर की सड़कों पर उतर आए। राजधानी एंटानानारिवो में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आँसू गैस के गोले दागे। इनमें से कई विश्वविद्यालय के छात्र थे जो गरीबी, भ्रष्टाचार और खस्ताहाल बुनियादी ढाँचे पर निराशा व्यक्त कर रहे थे। ये प्रदर्शन शुरू में पानी और बिजली की कमी के कारण शुरू हुए थे। लेकिन बाद में व्यापक सरकार विरोधी प्रदर्शनों में बदल गए। पिछले हफ़्ते अपने मंत्रिमंडल को बर्खास्त करने के बावजूद राजोइलिना ने पद छोड़ने से इनकार कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र ने 22 लोगों की मौत और 100 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की सूचना दी है। हालाँकि सरकार इन आँकड़ों की पुष्टि नहीं करती है।