फ़रवरी 26, 2025 11:51 पूर्वाह्न

printer

राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोशल मीडिया पोस्‍ट पर अपने संदेश में कामना की कि भगवान महादेव का आशीर्वाद सभी लोगों पर बना रहे और भारत प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे।

उप-राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने संदेश में कहा कि यह पर्व आत्‍म-मंथन और आध्‍यात्मिक चेतना का प्रतीक है, जो लोगों को ज्ञान, संयम और करुणा के पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता है। श्री धनखड़ ने कामना की कि भगवान शिव का आशीर्वाद सम्‍पूर्ण ब्रह्मण्‍ड पर बना रहे और भारत प्रगति और समृद्धि के मार्ग पर चलता रहे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कामना की कि भगवान शिव को समर्पित यह पर्व सभी देशवासियों के लिए समृद्धि और अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य लेकर आएगा। प्रधानमंत्री ने आशा व्‍यक्‍त करत हुए कहा कि यह पर्व विकसित भारत के संकल्‍प को और मजबूत करेगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला