राष्ट्रपति अनुर कुमार दिसानायके ने हाल ही में श्रीलंका से निर्यात पर लगाये गये जवाबी शुल्क से राहत के लिए अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को पत्र लिखा है।
श्रम मंत्री अनिल जयंत फर्नान्डो ने संसद में इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि यह पत्र व्हाइट हाउस पहुंच गया है।
राष्ट्रपति दिसानायके ने इस पत्र में कहा कि इससे श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को जोखिम की आशंका है। उन्होंने इसके प्रभाव को कम करने के लिए बातचीत का प्रस्ताव दिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि श्रीलंका बातचीत के लिए तैयार है और परस्पर सहयोग से समाधान तलाशने का इच्छुक है। शुल्क में छूट के लिए दबाव बनाने के लिए एक प्रतिनिधि मण्डल वाशिंगटन भेजने पर भी विचार किया जा रहा है।
इस बीच, राष्ट्रपति दिसानायके ने जनता को आश्वासन दिया है कि इस तरह के बाहरी दबाव से निपटने के लिए अर्थव्यवस्था को लचीली और सक्षम बनाने के लिए गहन विचार-विमर्श किया जा रहा है।