नवम्बर 10, 2025 7:19 अपराह्न

printer

राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी की 105वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स- कैट ने आज दिल्ली में राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी की 105वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित चांदनी चौक से सांसद और कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि राष्ट्रऋषि ठेंगड़ी भारतीय आर्थिक चिंतन के एक प्रखर विचारक और स्वदेशी दर्शन के प्रणेता थे। उनकी की प्रशंसा करते हुए, श्री खंडेलवाल ने कहा कि उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रीयता, श्रम, स्वावलंबन और आत्मगौरव के अद्भुत संगम का प्रतीक रहा।

    इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने स्वदेशी अपनाओ आत्मनिर्भर भारत बनाओ का संकल्प भी लिया।