मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 28, 2024 8:35 अपराह्न

printer

रायपुर स्थित कृषि विश्वविद्यालय में आज से छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के कृषि विज्ञान केन्द्रों की इकतीसवीं क्षेत्रीय कार्यशाला की शुरूआत हुई

रायपुर स्थित कृषि विश्वविद्यालय में आज से छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के कृषि विज्ञान केन्द्रों की इकतीसवीं क्षेत्रीय कार्यशाला की शुरूआत हुई। तीन दिवसीय इस कार्यशाला का शुभारंभ कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों को नई तकनीक और दलहन-तिलहन के अलावा मिलेट्स फसलों की खोज कर उनके उत्पादन में वृद्धि करने की दिशा में कार्य करना चाहिए।

 

कार्यशाला को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली के सहायक महानिदेशक डॉ. रंजय के. सिंह, कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जबलपुर के निदेशक डॉ. एस.आर.के. सिंह और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉक्टर गिरिश चंदेल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिक, शोधकर्ता, प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 

गौरतलब है कि इस कार्यशाला का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर और कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।