छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में 29 और 30 अगस्त को कृषि अभियंताओं का छत्तीसवां राष्ट्रीय सम्मेलन और राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर के कृषि अभियंता हिस्सा लेंगे। वहीं, संगोष्ठी में खेती-किसानी और कृषि उपकरणों से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी तथा शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।