छत्तीसगढ़ के रायपुर रेंज की साइबर थाना पुलिस ने गुगल रिव्यू टास्क के पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लगभग उनतीस लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी करने के मामले में गुजरात के सूरत से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग राज्यों के अड़तालीस से अधिक पुलिस थानों और साइबर सेल में एफ.आई.आर. दर्ज है। इस मामले में पांच सौ से अधिक यूपीआई आईडी और बैंक अकाउंट को होल्ड कराया गया है। गौरतलब है कि रायपुर निवासी एक महिला ने करीब तीस लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी होने की रिपोर्ट विधानसभा थाने में दर्ज कराई थी।
Site Admin | अगस्त 31, 2024 9:09 अपराह्न
रायपुर रेंज की साइबर थाना पुलिस ने गुगल रिव्यू टास्क के पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार