मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 24, 2023 7:57 अपराह्न | Chhattisgarh

printer

रायपुर में 2 दिवसीय 7वें प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया

राजभाषा आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में 2 दिवसीय 7वें प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया ने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कमी नहीं है, ऐसे प्रतिभाओं को अवसर मिलने से राज्य की एक अलग पहचान बनेगी। इस मौके पर छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव डॉक्टर अनिल भतपहरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल कराने की दिशा में प्रयास जारी है। छत्तीसगढ़ी भाषा का मानकीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ी को प्रदेश के पहली से पांचवी तक स्कूली  पाठ्यक्रम में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही बस्तर और सरगुजा सभांग में स्थानीय बोलियों को पाठ्यक्रम में शामिल करने की कार्यवाही भी जारी है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला