छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में कल 14 सितंबर को हिन्दी दिवस और हिन्दी पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर प्रबीर कुमार नायक ने राजभाषा हिंदी, सतर्कता जागरूकता और जल संरक्षण जैसे मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही उन्होंने सभी को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई।
इस वर्ष हिंदी दिवस की थीम “हिंदी पारंपरिक ज्ञान से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक“ पर आधारित है। केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में आज से तीस सितंबर तक आयोजित होने वाले हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।