छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में सीआईआई द्वारा ग्रीन स्टील समिट का आयोजन किया गया। इसमें देशभर के प्रमुख उद्योगपति और व्यापारी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समिट को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़, देश का सबसे प्रमुख स्टील निर्माता है। उन्होंने कहा कि ग्रीन स्टील से शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य के साथ ही आर्थिक संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिनिधियों से ग्रीन स्टील उत्पादन की नई तकनीक को अपनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने का आह्वान किया।
Site Admin | जुलाई 25, 2024 7:49 अपराह्न
रायपुर में सीआईआई द्वारा ग्रीन स्टील समिट का आयोजन, देशभर के प्रमुख उद्योगपति और व्यापारी शामिल हुए
