छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय में कल सोमवार को राज्य स्तरीय ट्रांसजेंडर सांस्कृतिक संध्या ‘सांझ-6’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति और पुरातत्व विभाग तथा छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में तृतीय लिंग समुदाय के कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में जहां समाज में व्याप्त दहेज की कुरीतियों से संबंधित संगीतमय नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई।
वहीं, ट्रांसजेंडर युवाओं ने रैंप पर फैशन शो भी किया। कार्यक्रम के अंत में समुदाय के वरिष्ठ लोगों द्वारा सभी कलाकारों का सम्मान किया गया।