मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 12, 2024 9:13 अपराह्न

printer

रायपुर में भाजपा सदस्यता अभियान समिति की बैठक आयोजित की गई

छत्तीसगढ के रायपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा सदस्यता अभियान समिति की बैठक हुई। बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने कहा कि संगठन की मजबूती और नवीनता के लिए अधिक से अधिक सदस्य बनाने का प्रण लेना होगा। यह भाजपा संगठन का महापर्व है, जिसमें सबकी सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय संगठन ने जो लक्ष्य राज्य के लिए तय किया है उसे पूरा करने के लिए आप सभी को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर सदस्यता अभियान को व्यापक रूप देना होगा। बैठक में भाजपा सदस्यता अभियान समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा कई नेता मौजूद थे।