मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 3, 2024 10:12 अपराह्न

printer

रायपुर में ‘‘बुद्धिजीवी सम्मलेन-विजन ऑफ विकसित भारत, 2047 का भारत‘‘ आयोजित किया गया

छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के महाराजा अग्रसेन कालेज ऑडिटोरियम में भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘‘बुद्धिजीवी सम्मलेन-विजन ऑफ विकसित भारत, दो हजार सैंतालीस का भारत‘‘ आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में व्यापारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉक्टर, अधिवक्ता, अर्थशास्त्री, कलाकार, प्रोफेसर, शिक्षक, पूर्व अधिकारी, भूतपूर्व सैनिक और सामाजिक संस्थानों के प्रमुख शामिल हुए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि पिछले दस वर्षों में केन्द्र की एनडीए सरकार ने देश में विकास के नए आयाम गढ़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछली सरकारों की तुलना में नागरिकों को पारदर्शी और जवाबदेह शासन प्रदान किया है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी मौजूद थे।