छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब बाईस किलो गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत लगभग साढ़े चार लाख रूपये आंकी गई हैं। आरोपियों के पास से दो दोपहिया वाहन और चार मोबाइल बरामद किया गया है। ये आरोपी मध्यप्रदेश के मंडला जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
वहीं, बिलासपुर के सरकंडा इलाके से पुलिस ने एक युवक और दो नाबालिगों को प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ेने उनके पास से करीब तीन सौ पचहत्तर प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन जब्त किए हैं। इन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Site Admin | मई 14, 2024 9:05 अपराह्न
रायपुर में पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर बाईस किलो गांजा जब्त किया
