नेहरू युवा केंद्र रायपुर, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार और छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आज रायपुर के बोरियाखुर्द, डुंडा, लालपुर, रोहिणीपुरम, मोतीबाग सहित छह स्थानों पर एचआईवी एड्स और उसके रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में छह सौ से अधिक युवाओं और पचास से अधिक युवा मंडलो को एचआईवी एड्स के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में युवाओं को प्रोजेक्टर के जरिये लघु फिल्मों और पीपीटी के माध्यम से जानकारियां दी गईं। इसके साथ ही युवाओं ने चित्रकारी और रंगोली बनाकर एचआईवी एड्स पर अन्य युवाओ और आमजनों को जागरूक किया।
Site Admin | अगस्त 29, 2024 8:54 अपराह्न
रायपुर में नेहरू युवा केंद्र और छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया