छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रही 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के तहत विभिन्न खेल स्पर्धाओं में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अट्ठाईस स्वर्ण, चौदह रजत और सात कांस्य पदक जीतकर अपना दबदबा कायम रखा है। छत्तीसगढ़ की टीम अब तक कुल उनचास पदक जीत कर पहले स्थान पर है। वहीं, केरल दूसरे और मध्यप्रदेश की टीम तीसरे स्थान पर हैं।
पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग सहित अन्य मैच खेले गए। इस प्रतियोगिता में उनतीस राज्यों और दस केंद्र शासित प्रदेशों के करीब तीन हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।