रायपुर में चल रही 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में अब तक 101 मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर हैं। छत्तीसगढ़ इस प्रतियोगिता में अभी तक इंक्यावन स्वर्ण, सत्ताईस रजत और तेईस कांस्य पदक जीतकर अपना दबदबा कायम रखा है।
वहीं, केरल साठ पदक के साथ दूसरे और मध्यप्रदेश की टीम सैंतीस पदक जीतकर तीसरे स्थान पर है। इस प्रतियोगिता का समापन कल राजधानी रायपुर के कोटा इलाके में स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में होगा। समापन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह शामिल होंगे। इस अवसर पर ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर भी उपस्थित रहेंगी।
इस प्रतियोगिता में उनतीस राज्यों और दस केंद्र शासित प्रदेशों के करीब तीन हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के तहत छब्बीस खेलों की स्पर्धाएं हो रही हैं।