छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के आरंग में पिछले दिनों गौ तस्करी के आरोप में जिन तीन युवकों से मारपीट की गई थी, उनमें से गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक की भी आज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया और राज्य सरकार से मुआवजे की मांग की है।
गौरतलब है कि आरंग में सात जून की रात गौ तस्करी के आरोप में अज्ञात आरोपियों ने ट्रक में मवेशी लेकर जा रहे तीन युवकों को बुरी तरह से पीटा था, जिनमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, एक अन्य युवक का इलाज मेकाहारा में चल रहा था। इस मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया है।