अगस्त 7, 2024 7:51 अपराह्न

printer

रायपुर में खनिज साधन विभाग के सचिव पी. दयानंद की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय भू-वैज्ञानिक कार्यक्रम मंडल की 23वीं बैठक संपन्न

राज्य स्तरीय भू-वैज्ञानिक कार्यक्रम मंडल की 23वीं बैठक आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खनिज साधन विभाग के सचिव पी. दयानंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में श्री दयानंद ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खनिज अधारित नये उद्योगों की स्थापना के लिए राज्य में मौजूद विभिन्न खनिजों का व्यवस्थित तरीके से अन्वेषण किया जाना चाहिए।

 

उन्होंने छत्तीसगढ़ में खनिजों के विकास के लिए कार्य करने वाली एजेंसियों के बीच उत्पादित आंकड़ों को आपस में साझा करने और परस्पर समन्वय स्थापित करने की सलाह दी। श्री दयानंद ने बताया कि पिछले वर्ष लगभग तेरह हजार करोड़ रूपए के खनिज राजस्व की प्राप्ति हुई है। इस दौरान उन्होंने खनिज अन्वेषण और खनिज दोहन के क्षेत्र में कार्यरत भू-वैज्ञानिकों के कार्यों की समीक्षा भी की।