मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 20, 2024 9:33 अपराह्न

printer

रायपुर में आयोजित 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह शामिल हुए।

 

इस अवसर पर डॉक्टर सिंह ने प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी। वहीं, राज्यपाल रमन डेका ने अपने वीडियो संदेश में खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। समारोह की अध्यक्षता वन मंत्री केदार कश्यप ने की।

 

समापन कार्यक्रम में पेरिस ओलंपिक की पदक विजेता मनु भाकर विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित थीं। मनु भाकर ने कहा कि इस प्रतियोगिता से प्रतिभावान खिलाड़ियों को सामने आने का मौका मिला है।

 

इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने 97 स्वर्ण पदक, 44 रजत और 33 कांस्य पदक मिलाकर कुल 174 पदक हासिल किए और पदक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, 103 मैडल के साथ केरल दूसरे और 88 मैडल के साथ मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर रहा। पांच दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के करीब तीन हजार खिलाड़ी शामिल हुए। इस प्रतियोगिता के तहत 26 खेलों की करीब तीन सौ स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।