छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से भारतीय सड़क कांग्रेस का 83वां वार्षिक अधिवेशन शुरू हो गया है। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राजधानी के साईंस कॉलेज परिसर में इस अधिवेशन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
11 नवम्बर तक चलने वाले इस अधिवेशन में दो हजार से अधिक विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, अभियंता और अधिकारी शामिल हो रहे हैं। अधिवेशन के दौरान सड़क निर्माण और सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर विमर्श होगा। इस दौरान सड़क निर्माण तकनीक और सामग्री से संबंधित तीन गाइडलाइन्स और एक मैनुअल भी जारी किए जाएंगे। इस अवसर पर एक तकनीकी प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स में सड़क निर्माण से संबंधित तकनीक, सामग्री, डिजाइन और प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया गया है। गौरतलब है कि भारतीय सड़क कांग्रेस का यह वार्षिक अधिवेशन छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा है।