छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आज तीजा पोरा तिहार और राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से पहुंची महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि तीजा-पोरा माताओं-बहनों की खुशियों और छत्तीसगढ़ का महत्वपूर्ण पारम्परिक त्यौहार है। श्री बघेल ने कहा कि समाज में महिलाओं का महत्वपूर्ण स्थान होता है। छत्तीसगढ़ में हम शुरूआत से ही महिलाओं के मान-सम्मान को बढ़ाने का कार्य निरंतर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से संपन्न बनाने के लिए हरसंभव पहल की जा रही है और इसके लिए कई नई-नई योजनाएं बनाकर कार्यक्रमों का संचालन बखूबी किया जा रहा है।
News On AIR | सितम्बर 22, 2023 8:05 अपराह्न | CHHATISGARH NEWS TODAY | Chhattisgarh | RAIPUR NEWS
रायपुर: मुख्यमंत्री निवास में आज तीजा पोरा तिहार और राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया
