मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 4, 2024 7:00 अपराह्न

printer

रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर किरना सरगांव के पास टायर फटने से एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया

रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर किरना सरगांव के पास टायर फटने से एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज बिलासपुर सिम्स में चल रहा है। वाहन में कुल सात लोग सवार थे।

 

उधर, कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के कुदुरमाल मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 

इधर, बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में चालक-परिचालक समेत पन्द्रह लोग सवार थे।  घायलों को इलाज के लिए बालोद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस हादसे में बस कंडक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है।