रायपुर पुलिस ने बीती रात सड़क को घेरकर जन्मदिन मनाने के मामले में यूथ कांग्रेस रायपुर के जिला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा आधी रात को बीच सड़क पर केक काटकर जमकर आतिशबाजी की गई थी।
इस दौरान सड़क पर जाम भी लग गया था। वीडियो के वायरल होने के बाद रायपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुये दस लोगों को पकड़ा है।
आतिशबाजी और पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद डीडी नगर थाना में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत और आम रास्ता रोकने के मामले में अपराध दर्ज किया गया है।