रायपुर पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के चार सदस्यों को छत्तीसगढ़ और राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल और खाली मैगजीन बरामद की गई है। आरोप है कि ये लोग मलेशिया के क्वालालमपुर में रह रहे एक गैंगेस्टर के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के कुछ कारोबारियों को अपना निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों का संबंध झारखंड के कुख्यात आपराधिक गिरोह से है। पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर करीब बहत्तर घंटे का गोपनीय ऑपरेशन चलाकर तीन आरोपियों को छत्तीसगढ़ से और एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
Site Admin | मई 26, 2024 7:58 अपराह्न
रायपुर पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के चार सदस्यों को छत्तीसगढ़ और राजस्थान से गिरफ्तार किया
