छत्तीसगढ़ में रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘निजात अभियान’ से अब बॉलीवुड और छालीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां भी जुड़ गई हैं। इन फिल्मी हस्तियों ने वीडियो जारी कर युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की है। बॉलीवुड हस्तियों में आशुतोष राणा, आदित्य पंचोली, अदा शर्मा, प्रभु देवा, अरबाज खान सहित कई बड़े कलाकार शामिल हैं।
वहीं, इस संदर्भ में छत्तीसगढ़ के वर्तमान विधायक और पूर्व अभिनेता अनुज शर्मा, प्रकाश अवस्थी, राकेश शर्मा, मोना सेन, लोक गायिका ममता चंद्राकर, तीजन बाई सहित कई कलाकारों ने भी वीडियो संदेश जारी किया है।