छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम से संबद्ध स्व-सहायता समूहों को अमृत मित्र के रूप में नई पहचान मिली है। उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव के निर्देश पर रायपुर नगर निगम ने स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को शुद्ध पेयजल प्रबंधन, जल संधारण, संरक्षण और जल उपयोगिता के संबंध में जागरूक करने की जिम्मेदारी दी है। इन सदस्यों को मानदेय देकर समूह को आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में भी कदम बढ़ाने वाला रायपुर नगर निगम प्रदेश का पहला निकाय है।
Site Admin | जुलाई 24, 2024 8:54 अपराह्न
रायपुर नगर निगम से संबद्ध स्व-सहायता समूहों को अमृत मित्र के रूप में नई पहचान मिली
