छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम के आयुक्त अविनाश मिश्रा ने शहर में सुरक्षित ढंग से होर्डिंग्स लगाए जाने को लेकर विज्ञापन एजेंसियों के संचालकों और नगर निगम के अधिकारियों की कल बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि मुंबई जैसा हादसा रायपुर में न हो, यह विज्ञापन एजेंसियां सुनिश्चित करें। बैठक में विज्ञापन एजेंसियों के संचालकों और प्रतिनिधियों को होर्डिंग्स की ढांचागत जांच कराकर एक सप्ताह के भीतर जांच से संबंधित प्रमाण पत्र नगर निगम के नगर निवेश विभाग को सौंपने को कहा गया है। उन्होंने होर्डिंग्स गिरने या किसी भी तरह की दुर्घटना से बचाव के लिए सभी आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करने को भी कहा।
Site Admin | मई 15, 2024 8:24 अपराह्न
रायपुर नगर निगम के आयुक्त अविनाश मिश्रा ने बैठक की
