छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत वोटिंग के लिए हर बूथ पर दो ईवीएम और दो वीवीपैट रखे जाएंगे। इन मशीनों में चुनाव चिन्ह अपलोड करने का काम कल यानि पांच नवंबर को सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे ईवीएम को कमीशनिंग करने की प्रक्रिया का स्वयं अवलोकन करें।
इस बीच, रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के तहत तेरह नवंबर को मतदान संपन्न होगा। इस दिन निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत स्थित कार्यालयों में मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है। वहीं, एक दिन पहले यानि बारह नवंबर को मतदान केन्द्र वाले शासकीय और निजी स्कूलो में अवकाश घोषित किया गया है।