छत्तीसगढ़ : रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में ईव्हीएम मशीनों की कमीशनिंग का कार्य 5 नवंबर को सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में किया जाएगा। राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने अभ्यर्थियों से निर्धारित समय और स्थान पर उपस्थित रहकर ईव्हीएम कमीशनिंग प्रक्रिया का अवलोकन करने की अपील की है। कमीशनिंग के दौरान सभी ईव्हीएम मशीनों में एक वोट डालकर और रेंडम चुने गये पांच प्रतिशत मशीनों पर एक हजार वोट डालकर मॉकपोल किया जाएगा।
Site Admin | नवम्बर 3, 2024 7:24 अपराह्न
रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग का कार्य सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में होगा
