रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पच्चीस अक्टूबर है। अट्ठाईस अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं, तीस अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। इस विधानसभा सीट के लिए 13 नवम्बर को मतदान होगा।
इस बीच, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि नाम निर्देशन के लिए अभ्यर्थी के मात्र तीन वाहन ही नामांकन केन्द्र के सौ मीटर की परिधि में प्रवेश कर सकेंगे। नाम निर्देशन के लिए अभ्यर्थी सहित कुल पांच व्यक्ति ही नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी बताया कि ऑनलाइन नाम निर्देशन और शपथ पत्र की वैकल्पिक सुविधा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इसमें नामांकन पत्र और शपथ पत्र की प्रविष्टियां करके उनका मुद्रण कर अभ्यर्थी को नाम निर्देशन रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत किया जाना होगा।
एक अभ्यर्थी अधिकतम चार सेट नाम निर्देशन प्रस्तुत कर सकता है।