रायपुर नगर दक्षिण उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का कल अंतिम दिन है। आज कुल बारह नामांकन दाखिल हुए। अब तक इस उप चुनाव के लिए कुल चौबीस उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं। नामांकन पत्रों की जांच अट्ठाईस अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार तीस अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने सुनील सोनी को और कांग्रेस ने आकाश शर्मा को इस उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है।