रायपुर जिले के सकरी गांव में बीती रात दो परिवारों के बीच आपसी विवाद में एक घर में आगजनी की घटना सामने आई है। इस दौरान भीड़ ने घर के बाहर खड़ी कुछ गाड़ियों और अन्य सामानों में तोड़फोड़ भी की। स्थानीय प्रशासन को इस घटना की जानकारी दे दी गई है।
इसके बाद प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोनों पक्षों को आपस में समझौता करने को कहा है।