छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल रायपुर जिले के भंडारपुरी धाम में गुरुदर्शन और संत समागम मेला में शामिल हुए। उन्होंने भण्डारपुरी धाम में सतनामी समाज गुरुगद्दी आसन के दर्शन और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और सामाजिक समरसता की कामना की।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले भंडारपुरी मेला के लिए हर साल बीस लाख रुपए और मेलास्थल के विकास के लिए तीस लाख रुपए देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री साय ने भंडारपुरी में मिनी स्टेडियम के जीर्णाेद्धार के लिए दस लाख रुपए और अटल समरसता भवन के लिए बीस लाख रुपए देने की भी घोषणा की।