छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार सिंह ने कलेक्टरेट में लोक सभा चुनाव में पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस के माध्यम से मतदान में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉक्टर सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि मतदान चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है।
निर्वाचन आयोग द्वारा पच्यासी वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। मतदान दल के कर्मचारियों ने इस संबंध में अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन किया। इसके कारण बुजुर्गों-दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ वोटिंग में हिस्सा लिया।