अगस्त 3, 2025 7:44 अपराह्न

printer

रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिखाई हरी झंडी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने आज रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया।    केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, मनसुख मांडविया और मुख्यमंत्री मोहन यादव इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए।

   

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक दशक में छत्तीसगढ़ के रेल बजट में 21 गुना वृद्धि हुई है और इस वर्ष 6 हजार 900 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 47 हजार 000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की रेल परियोजनाएँ क्रियान्वित की जा रही हैं। यह राज्‍य के रेल नेटवर्क और यात्री सुविधाओं को नई ऊँचाइयों पर ले जाएँगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला